तीसरे टेस्ट में भारत के हाथों मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने पिच पर सवाल खड़े किए हैं. पीटरसन ने ट्वीट किया कि एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाजी की स्किल और तकनीक का टेस्ट होता है लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते. बहुत अच्छे, इंडिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पिच पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया. वॉन ने मजाकिया लहजे में लिखा कि अगर इस तरह कि पिचें तैयार की जाती हैं तो मेरे पास जवाब है कि टीमों को खेलने के लिए तीन पारियां दी जानी चाहिए.