इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में टैमी अब्राहम के दो गोल की बदौलत चेल्सी ने वेस्टहैम यूनाईटेड को 3-0 से हरा दिया. बीते 2 मुकाबले हार चुकी चेल्सी ने इस मैच में शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखा. थिएगो सिल्वा ने मैच के 10वें मिनट में गोल दाग़ कर चेल्सी को बढ़त दिलाई. वहीं अब्राहम ने 78वें और 80वें मिनट में गोल किए. इस जीत के साथ ही अंक तालिका में चेल्सी 14 मैचों में 25 अंक के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है.