इंग्लिश प्रीमियर लीग EPL के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पिछले बार की विजेता लीवरपूल ने टॉटनहम हॉट्स्पर को 2-1 से हरा दिया. ब्राजील के स्ट्राइकर रॉबर्टो फरमीनो ने इंजरी टाइम में गोल कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही लीवरपूल अंक तालिका में टॉटनहम को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गयी है. मोहम्मद सालाह ने मैच के 26वें मिनट में गोल कर लीवरपूल को बढ़त दिलाई लेकिन सोन ह्यूंग मिन ने 33वें मिनट में गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया. बता दें कि लीवरपूल ने 30 साल के लंबे इंतजार के बाद पिछली बार EPL का खिताब जीता था.