मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साल 2020 का अंत शानदार अंदाज में किया है. इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने Wolves को 1-0 से हरा दिया. मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए मार्कस रशफोर्ड ने मैच के आखिरी क्षणों में गोल करके टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ हीं मैनचेस्टर यूनाइटेड अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के 15 मैचों में 30 अंक हैं वहीं लीवरपूल की टीम इतने हीं मैचों में 32 अंको के साथ पहले पायदान पर काबिज है.