करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में लौटते ही अपना जादुई खेल दिखाना शुरू कर दिया है. रोनाल्डो के 2 गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने न्यूकैसल यूनाइटेड को 4-1 से हराया. जीत के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.
US Open 2021: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, जीता महिला सिंगल्स का खिताब
रोनाल्डो ने 45वें मिनट में पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाया. लेकिन दूसरे हॉफ में न्यूकैसल के खिलाड़ी जैवियर ने जवाबी गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया. लेकिन फिर दूसरे हॉफ के 60वें मिनट में रोनाल्डो ने अपना दूसरा गोल दागकर टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दिया. इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से 80वें मिनट में ब्रुनो फर्नांडेस और इंजरी टाइम लिनगार्ड ने गोल किया.
बता दें कि हाल ही में रोनाल्डो ने यूवेंट्स से नाता तोड़कर मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ नया करार किया. हालांकि मैनचेस्टर की टीम रोनाल्डो के लिए नयी टीम नहीं है, बल्कि इससे पहले भी रोनाल्डो इस टीम की ओर से खेल चुके हैं.