पुर्तगाल के स्टार (Cristiano Ronaldo Coke) स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने बेबाक व आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. 35 वर्षीय रोनाल्डो Euro Cup 2020 में भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यूरो कप के पहले मैच में पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से मात दी. हालांकि इस मैच से पहले रोनाल्डो एक अन्य वजह से चर्चा में आ गए. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो (Ronaldo Removes Coca Cola bottle) ने कुछ ऐसा किया जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो हंगरी के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला (Coca-Cola) की बोतल टेबल पर देखकर भड़क गए. रोनाल्डो ने लोगों से कोका कोला की जगह पानी (Water) पीने की अपील की. 'द डेली स्टार' के मुताबिक रोनाल्डो की अपील के बाद कोका कोला बनाने वाली कंपनी के शेयर 1.6 फीसदी तक गिर गए. कंपनी का मार्केट कैप 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर पर आ गया. यानि कंपनी को एक दिन में 4 अरब डॉलर यानि करीब 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.