यूरो कप 2020 (Euro Cup) अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. इटली (Italy) ने शनिवार रात खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रिया (Austria) को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहा डेनमार्क (Denmark) भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. इटली ने आस्ट्रिया को 2-1 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. ग्रुप स्टेज से ही इटली यूरो कप 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रहा. इटली को हालांकि इस जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वह 95वें मिनट में पहला और 105वें मिनट में दूसरा गोल कर सकी.
वहीं डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हराकर यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया. केस्पर डोलबर्ग ने टीम के लिए 2 जबकि जोकिम माहेले और मार्टिन ब्रेथवेट ने इस एकतरफा मुकाबले में 1-1 गोल किया.