इटली ( Italy) ने यूरो कप (Euro 2020) में वेल्स (Wales) को 1-0 से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई. हालांकि हार के बावजूद गैरेथ बेल की टीम वेल्स अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रही. पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी इटली के लिए मैच का एकमात्र गोल माटेयो पेसिना (Matteo Pessina) ने खेल के 39वें मिनट में किया.
वेल्स की टीम को आखिरी 35 वें मिनट में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. क्योंकि मुकाबले के 55वें मिनट में अम्पाडु को सेंट ऑफ कर दिया गया था. एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से वेल्स की टीम चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही. हालांकि स्विट्जरलैंड के भी चार ही अंक रहे लेकिन गोल अंतर के आधार पर वेल्स आगे बढ़ने में कामयाब रहा.