यूरो कप 2020 (Euro 2020) के अहम मुकाबले में इटली (Italy) ने स्विट्जरलैंड (Switzerland) को 3-0 से हराया. उसका डिफेंस कमाल का रहा और अटैक भी उतना ही जोरदार. स्विट्जरलैंड के खिलाफ इटली के लिए 3 में से 2 गोल अकेले मिडफील्डर मैनुएल लोकाटेली (Manuel Locatelli) ने दागे. इस शानदार और बड़ी जीत के साथ इटली की टीम टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है.
मैनुएल ने पहला गोल पहले हाफ में टीममेट डॉमिनिको के पास पर दागा. जबकि उन्होंने दूसरा गोल दूसरे हाफ में खेल शुरू होने के साथ दागा. जबकि इटली की तरफ से तीसरा गोल सिरो के बूट से 89वें मिनट में निकला, जो कि टूर्नामेंट में उनका दूसरा गोल भी रहा. स्विटजरलैंड पर मिली जीत के बाद इटली की टीम ग्रुप ए में 6 अंक के साथ टॉप पर है.