शानदार फॉर्म में चल रहे इटली (Euro 2020) ने बेल्जियम (Belgium) को हराकर यूरो कप 2020 (Euro 2020) के सेमीफाइनल (Semi-final) में जगह बना ली है.
शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के लिए निकोलो बारेला और लोरेंजो इनसिग्ने ने गोल किए. बारेला ने इटली के लिए मैच के 31वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद लोरेंजो ने हाफ टाइम से ठीक पहले गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया. रोमेलु लुकाकू (Romelu Lukaku) ने बेल्जियम के लिए फर्स्ट हाफ स्टॉपेज टाइम में गोल कर बढ़त को कम तो किया पर यह काफी नहीं रहा.
उम्मीद थी कि दूसरे हाफ में बेल्जियम इटली के अंतर को मिटाएगा. लेकिन, दूसरा हाफ गोल रहित रहा. दोनों टीमों में से किसी को एक दूसरे पर एक भी गोल करने का मौका नहीं मिला. नतीजा ये हुआ कि 2-1 का स्कोर ही मैच का फाइनल स्कोर रहा, जो कि इटली के फेवर में गया.
इंटरनेशनल मैचों में इटली की यह लगातार 13वीं जीत है और कुल 32वां मैच जहां वह हारा नहीं है. अब मंगलवार को वेम्बले में सेमीफाइनल में इटली की टीम स्पेन से भिड़ेगी. दोनों ही दमदार और मजबूत प्रतिद्वंदी है. यानी मुकाबला तगड़ा होगा. स्पेन को बेशक सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पापड़ बेलने पड़े हैं. लेकिन, इटली के खिलाफ वो पूरे जोर शोर से उतरेगी. वहीं इटली की टीम साल 2012 यूरो कप के फाइनल में स्पेन के हाथों मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. अब देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों में से किसे फाइनल का टिकट मिलेगा.