पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने का स्कॉटलैंड का सपना लुका मोड्रिच (Luka Modric) ने तोड़ दिया. विश्व कप उप विजेता क्रोएशिया ( Croatia) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को 3-1 से हराकर यूरो 2020 (Euro 2020) के अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली. क्रोएशिया को मैच के 17वें मिनट में ही निकोला व्लासिक ने बढ़त दिला दी. हालांकि पहले हॉफ का खेल समाप्त होने से पहले 42वें मिनट में स्कॉटिश खिलाड़ी कैलम मैकग्रेगर ने गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया था. दूसरे हॉफ में क्रोएशिया अपना दबदबा दिखाया. मैच के 62वें मिनट में लुका मोड्रिक ने गोल दागकर टीम की बढ़त 2-1 कर दी है. वहीं इवान पेरिसिच (Ivan Perisic) ने 77वें मिनट में गोल दागकर स्कॉटलैंड का सपना चकनाचूर कर दिया.
दूसरी तरफ इंग्लैंड ने चेक गणराज्य को 1-0 से हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया. मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग ने हैरी केन के साथ तूफानी शुरुआत की. मैच के 12वें मिनट में ही स्टर्लिंग ने गोल दागा जो अंततः निर्णायक साबित हुआ. इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाली टीम में चार बदलाव किए थे.