यूरो कप (UEFA Euro 2020) में नाकआउट मुकाबले में रविवार देर रात को गत चैंपियन पुर्तगाल (Portugal) और विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम (Belgium) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. सेविया Seville) में होने वाले इस मुकाबले में पुर्तगाली कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) खिताब बचाने मैदान में उतरेंगे. वहीं एडन हजार्ड की टीम बेल्जियम भी साल 1989 के बाद पहली बार पुतर्गाल को हराने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बेल्जियम की बात करें तो टीम ने लीग चरण के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर नाकआउट चरण में प्रवेश किया है. टीम में स्टार खिलाडियों की कमी नहीं है. जिसमें केविन डी ब्र्युन, कप्तान एडन हेजार्ड और रोमेलु लुकाकु जैसे शानदार खिलाड़ी भरे हुए हैं,जो पुर्तगाल के रोनाल्डो को टक्कर देने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे.
वहीं मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल की बात करें तो उसने ग्रुप आफ डेथ कहे जाने वाले ग्रुप एफ में तीसरे स्थान पर रहने के साथ नाकआउट में जगह बनाई है. पुर्तगाल की तरफ से उनके कप्तान रोनाल्डो ने ही ज्यादा गोल दागे हैं. रोनाल्डो ने लीग चरण के कुल तीन मैचों में पांच गोल दागे हैं. इसके साथ ही रोनाल्डो की नजर एक गोल करने के साथ ही इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनने पर भी होगी.