यूरो कप (Euro Cup)में सोमवार का दिन गवाह बना स्विट्जरलैंड (Switzerland) की उस करिश्माई जीत का, जिसके बूते उसने विश्वविजेता फ्रांस (France) को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. स्विट्जरलैंड ने सांस थाम देने वाले मुकाबले के पेनाल्टी शूट आउट (penalty shootout) में फ्रांस को 5-4 से हरा दिया. निर्धारित समय और एक्स्ट्रा टाईम में दोनों टीम 3-3 गोल की बराबरी पर रही. नतीजा ये हुआ कि मुकाबला पेनल्टी शूटऑउट में पहुंचा. जहां फ्रांस ने 4 गोल दागे. पर स्विटजरलैंड ने 5 में से 5 निशाने साधकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप फाइनल में गोल कर छा जाने वाले युवा फुटबॉलर काइलिन एमबाप्पे (Kylian Mbappe) पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए, जिस कारण विश्व विजेता टीम के घर वापसी का टिकट कट गया.
इससे पहले निर्धारित 90 मिनट तक दोनों ही टीमों ने 3-3 गोल दागे. फ्रांस के लिए करीम बेंजमा ने 2 मिनट में 2 गोल किए. वहीं पॉल पोग्बा ने भी टीम के लिए शानदार गोल किया. 80वें मिनट तक फ्रांस की टीम के पास 3-1 की बढ़त थी और टीम आसानी से क्वार्टर फाइनल की ओर कदम बढ़ा रही थी. लेकिन, स्विट्जरलैंड की टीम के इरादे कुछ और ही थे. 81वें मिनट में सेफेरोविच ने मैच में अपना दूसरा गोल करते हुए फ्रांस की बढ़त को कम किया. इसके बाद खेल के आखिरी मिनट में गवरानोविच ने स्विट्जरलैंड के लिए तीसरा गोल किया और मुकाबला बराबरी पर आ खड़ा हुआ. जिसके बाद एक्स्ट्रा टाईम में दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही. ये यूरोपियन चैंपियनशिप की बिसात पर स्विस फुटबॉल टीम की पहली नॉकआउट जीत है. 1938 के बाद ये पहली बार है जब उसने किसी टूर्नामेंट का नॉकआउट मैच जीता है. क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को स्विट्जरलैंड का मुकाबला अब स्पेन से होगा.