मंगलवार को यूरो कप 2020 (EURO 2020) में एक और उलटफेर देखने को मिला है. इंग्लैंड (England) ने जर्मनी (Germany) को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने जर्मनी को हराकर ना सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है बल्कि इतिहास भी रच दिया है. 56 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड किसी नॉकआउट मुकाबले में जर्मनी को हराने में कामयाब हुआ है. जर्मनी का सफर समाप्त करने में रहीम स्टर्लिग और हैरी केन (Raheem Sterling and Harry Kane) ने अहम भूमिका निभाई. रहीम ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल करते हुए टीम को 2-0 से जीत दिला दी.
स्टर्लिग का यह टूर्नामेंट का तीसरा गोल है. वह इस चैम्पियनशिप में इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. साल 1966 के बाद से वेम्बले में जर्मनी पर किसी नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड की यह पहली जीत है. क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की टक्कर यूक्रेन के साथ होगी.