करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने हंगरी (Hungary) के खिलाफ यूरो कप (Euro cup) 2020 के पहले मैच में 2 गोल दाग कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. पुर्तगाल (Portugal) के कप्तान हंगरी के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सबसे ज्यादा यूरो कप टूर्नामेंट खेलने वाले फुटबॉलर बन गए. वे 2004 से लेकर अब तक 5 टूर्नामेंट खेल चुके हैं. रोनाल्डो की बदौलत पुर्तगाल ने पहले मैच में हंगरी को 3-0 से हराया.
आइए नजर डालते हैं रोनाल्डो के इस मैच में बनाए कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर.
-दो गोल के साथ ही रोनाल्डो टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं .इससे पहले फ्रांस के माइलक प्लातिनी और खुद रोनाल्डो संयुक्त रूप से 9-9 गोल के साथ टॉप पर थे.
-रोनाल्डो जैसे ही इस मैच में खेलने उतरे, वैसे ही उनके नाम सर्वाधिक पांच यूरो कप टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
-पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो के नाम पांच यूरो कप में गोल करने का नया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने 2004, 2008, 2012 और 2016 यूरो कप में भी गोल दागे थे.
- रोनाल्डो यूरो कप में एक मैच में 2 या इससे ज्यादा गोल करने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूक्रेन के आंद्रे श्वेचेंको के नाम था.
- रोनाल्डो का यह किसी मेजर टूर्नामेंट में पुर्तगाल के लिए 39वां मैच था. वे किसी एक देश के लिए मेजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले यूरोपियन खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के बास्टियन श्वेनस्टीगर के नाम था.
-रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2004 यूरो कप से लेकर अब तक पुर्तगाल के लिए 11 मेजर टूर्नामेंट्स खेले हैं और सभी में गोल दागे हैं.