यूरो 2020 (Euro 2020) के अहम मुकाबले में रहीम स्टर्लिंग के गोल की बदौलत इंग्लैंड (England) ने ग्रुप डी में रविवार को क्रोएशिया (Croatia) को 1-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. मैच का एकमात्र गोल रहीम स्टर्लिंग (Raheem Sterling) ने 57वें मिनट में दागा. स्टर्लिंग ने वेम्बले स्टेडियम में टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे केविन फिलिप्स की थ्रो बॉल पर दनदनाता हुआ शॉट मारा जो क्रोएशिया के गोलकीपर के हाथ को छूता हुआ नेट्स में चला गया. फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर स्टर्लिंग का किसी बड़ी प्रतियोगिता में नेशनल टीम की ओर से यह पहला गोल है.
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. साथ ही इंग्लैंड की टीम यूरो कप के इतिहास में पहली बार जीत के साथ शुरुआत करने में सफल रही है. बता दें कि ग्रुप डी के अपने अगले मैच में इंग्लैंड शुक्रवार को स्कॉटलैंड से भिड़ेगा जबकि क्रोएशिया का सामना चेक गणराज्य से होगा.