फुटबॉल का 'मिनी वर्ल्ड कप' कहा जाने वाला यूरो कप 2020 (Euro Cup) का आगाज हो गया. इटली (Italy) की राजधानी रोम में खेले गए उद्घाटन मैच में मेजबान इटली ने तुर्की (Turkey) को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की है. टीम के लिए स्टार स्ट्राइकर सिरो इमोबिले (Immobile) और इन्सिग्ने ( Insigne) ने 2 शानदार गोल किए. वहीं, तुर्की के मेरिया डेमिराल (Merih Demiral) ने एक आत्मघाती गोल किया. पहले हाफ में तुर्की ने दमदार खेल दिखाया. यही कारण था कि दोनों में से किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली.
दूसरे हाफ में इटली ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. इसका फायदा भी उसे मिला. तुर्की के डिफेंडर मेरिया डेमिरल ने 53वें मिनट में आत्मघाती गोल कर इटली को बढ़त दिला दी. उसके बाद इटली के फॉरवर्ड सिरो इमोबिले ने 66 वें मिनट में तथा लोरेंजो इनसिग्ने ने 79वें मिनट में गोल दाग इटली को जीत दिला दी. इसी के साथ इटली ने रोम में किसी मेजर टूर्नामेंट में न हारने के अपने रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा. बता दें कि यूरोपीय चैम्पियनशिप इतिहास में पहली बार ओपनिंग मैच में किसी टीम ने 3 गोल दागे हैं.