यूरोपियन फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यूरो कप 2020 (UEFA Euro 2020) के दूसरे ही दिन एक खौफनाक हादसा हो गया. कोपनहेगन के पार्केन स्टेडियम में शनिवार को फिनलैंड और डेनमार्क के एक मुकाबले के दौरान उस वक्त सभी की सांसें अटक गई, जब डेनमार्क के दिग्गज मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) अचानक मैदान पर बेहोश (collapses)होकर गिर पड़े. पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले एरिक्सन अचानक मैदान पर अचेत होकर गिर गए. उन्हें गिरता देख तुरंत दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फील्ड रेफरी एंथनी टेलर ने मैच रोक दिया. उसी दौरान मेडिकल टीम मैदान पर आई और एरिक्सन की जांच करने लगी. उन्हें मैदान पर ही सीपीआर दिया गया . इस दौरान डेनमार्क के खिलाड़ी गोपनीयता देने के लिए उन्हें घेरकर खड़े हो गए थे और फिर एरिक्सन को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. इस घटना को लेकर UEFA ने मेडिकल इमरजेंसी के कारण मैच को कुछ समय स्थगित कर दिया. हालांकि थोड़ी देर के बाद मैच को फिर से शुरू किया गया.
एरिक्सन की स्थिति पर UEFA की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. डेनमार्क फुटबॉल संघ ने भी एरिक्सन की स्थिति पर ट्वीट के जरिए अपडेट दिया और बताया कि वह होश में हैं. इसके साथ ही दुनिया भर से एरिक्सन की सलामती के लिए हर कोई दुआ कर रहा है. फैंस, फुटबॉल क्लब समेत हर कोई दिग्गज फुटबॉलर के जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहा है. साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर डेनमार्क के कप्तान सिमोन की तारीफ कर रहे हैं. वे एरिक्सन के गिरने के तुरंत बाद वहां पहुंचे और यह सुनिश्चित किया कि वो अपनी जीभ ना निगलें. क्योंकि ऐसा होने पर उन्हें रिवाइव करना काफी मुश्किल हो जाता.