यूरो कप (Euro Cup) में शनिवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में बेल्जियम (Belgium) ने रूस (Russia) को 3-0 से हरा दिया. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम (St. Petersburg Stadium) में खेले गए इस मैच में बेल्जियम के स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू (Romelu Lukaku) ने 10वें और 89वें मिनट में दो गोल किया. लुकाकु ने अपना पहला गोल दागने के बाद डेनमार्क के खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिक्सन के लिये भावुक संदेश भी भेजा. वह 10वें मिनट में गोल करने के बाद टेलीविजन कैमरा के पास गये और उसे दोनों हाथों से पकड़कर कहा, ''क्रिस, क्रिस, आई लव यू.
वहीं थॉमस मुनिएर (Thomas Munier) ने 34वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही लुकाकू के दूसरे गोल में मुनिएर का असिस्ट भी रहा. बता दें कि इस जीत के साथ ही बेल्जियम ग्रुप G में टॉप पर पहुंच गई है.