Euro 2020 Racism: यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में इटली के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में चूकने वाले इंग्लैंड के तीनों अश्वेत खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणियों (Racial abuse) का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणियों की भरमार लग गई. इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने बयान जारी कर खिलाड़ियों के लिए उपयोग की जा रही भाषा की निंदा की है.
वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी सोमवार को इंग्लैंड के तीन अश्वेत खिलाड़ियों के प्रति नस्लीय टिप्पणी की निंदा की जो यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में इटली के खिलाफ गोल करने से चूक गए थे. जॉनसन ने ट्वीट किया कि - इस तरह के घटिया दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.
ये लगातार तीसरा मौका था जब इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में असफलता हाथ लगी और वो कप जीतने से चूक गया.
यह भी पढ़ें: Euro Cup Awards: Cristiano Ronaldo बने गोल्डन बूट अवार्ड विजेता, इटली के गोलकीपर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट