बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बीच PM मोदी ने तीसरे चरण के लिए रैलियां शुरू कर दी. अररिया में हुई पहली रैली में मोदी ने कांग्रेस सहित पूरे महागठबंधन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि लालू फैमली के परिवारवाद पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज NDA के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए.
BYTE
PM ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होने कहा कि कांग्रेस को झूठे वादों की जनता ने ऐसी सजा दी है कि वो आज 100 सांसद की पार्टी नहीं रही. इन सबके बीच मोदी ने कोराना काल में बिहार को जनता को उत्साह के साथ वोटिंग के लिए धन्यवाद भी कहा.