एवरग्रीन अदाकारा रेखा ने सालों से बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. ये कहना गलत नहीं होगा ,की रेखा की आंखों की मस्ती के दीवाने आज भी हज़ारों हैं. रेखा जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही रहस्यमयी उनकी लाइफ है. आइये जानते हैं रेखा की ज़िंदगी से जुड़े कुछ अहम किस्सों के बारे में.
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में, तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगू अभिनेत्री पुष्पावली के घर में हुआ था. उनके पिता और उनकी माता की निजी ज़िंदगी कुछ ख़ास सफल नहीं रही. खबरें थीं कि जेमिनी गणेशन ने पुष्पावली से शादी नहीं की थी..... जिसका रेखा की ज़िंदगी पर खास असर पड़ा. क्या आप जानते हैं कि जब रेखा कान्वेंट स्कुल में पढ़तीं थीं तब वो नन बनना चाहती थी. पैसों की तंगी से जूझ रही रेखा ने आने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर 13 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म 'रंगुला रतनम' से की। अभिनेत्री के रूप में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'गोदाली सी.आई.डी 999' से एक्टिंग की दुनिया मने कदम रखा. रेखा को शुरुआती दौर में एक फिल्म के दौरान किस करने के लिए मजबूर भी किया गया था. एक्टिंग रेखा की पहली करियर चॉइस नहीं थी.
रेखा ने हिंदी फिल्मों में अपना कैरियर 'सावन भादो' से शुरू किया जो कुछ खास कमल नहीं दिखा पाई. रेखा को सवालने रंग के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. यहाँ तक की रेखा को 'UGLY DUCKLING' तक कहा गया. रेखा ने सफलता का स्वाद 1976 में आई फिल्म 'दो अनजाने' से चखा. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया. 'बीवी हो तो ऐसी', 'सौतन की बेटी', 'फूल बने अंगारे', 'इंसाफ की देवी', 'उमराव जान', 'सिलसिला' , उत्सव और 'खूबसूरत' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी रेखा को राष्ट्रीय पुरस्कार पद्मश्री और 4 फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है.
रेखा की लव लाइफ हमेश से चर्चाओं में रही है.
रेखा की लव लाइफ में सबसे अहम नाम है मेगास्टार अमिताभ बच्चन का. रेखा और अमिताभ की जोड़ी जितनी आइकोनिक स्क्रीन पर होती गई ...उतने ही उनके अमिताभ के साथ अफेयर के किस्से बढ़ते गए. रेखा का अमिताभ बच्चन के प्रति लगाव और प्रेम कभी किसी से नहीं छिपा. हालांकि जया भादुड़ी से शादी होने के बाद अमिताभ रेखा से दूर होते चले गए. रेखा ने एक टीवी शो में बताया था की वो अमिताभ की बहुत इज़्ज़त करती हैं और उनसे बहुत प्यार भी करती हैं. बस ये प्यार स्प्रिचुअल है.
रेखा का नाम जाने माने स्टार विनोद मेहरा के साथ भी जुड़ा. कहा जाता था की विनोद और रेखा ने कोलकाता में शादी कर ली थी पर विनोद की मां ने रेखा को बहु के रूप में अपनाने से मना कर दिया था, हालाँकि रेखा इस बात का खंडन कर चुकी हैं.
1990 में रेखा की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई . शादी के बाद ही रेखा मुकेश को छोड़कर मुंबई आ गई. कुछ दिनों बाद मुकेश ने अपने फ्लैट में पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी. अफवाहे ये भी थी की रेखा की मांग में जो सिंदूर है , वो किसी और के नाम का नहीं बल्कि संजय दत्त के नाम का है. संजय और रेखा ने इस बात का खडंन किया। रेखा का नाम Kiran Kumar से लेकर अक्षय कुमार तक सबके साथ जोड़ा गया. 'खिलाडियों का खिलाड़ी' में रेखा और अक्षय का स्टीमी हॉट सीन भी काफी चर्चाओं में रहा. पर रेखा ने कभी भी इस पर कोई बात नहीं की.
रेखा की बायोग्राफी 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' में लेखक यासीर उस्मान ने खुलासा किया की रेखा बाईसेक्शुअल हैं. उनकी पर्सनल सेक्रेट्री फरजाना उनकी पार्टनर है. यासिर के मुताबिक ऐसा उन्हें ऐसा मुकेश के घरवालों ने बताया . यासीर ने किताब में एक और चौंकाने वाले खुलासा किया. यासीर ने बताया की एक बार जया ने रेखा को डिनर पर बुलाया और ये कहा की वो अमिताभ को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगी.
रेखा और हेमा मालिनी बहुत अच्छी दोस्त हैं. हेमा की कोई परेटी हो और उसमें रेखा न हों , ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जब रेखा जब राजयसभा संसद थीं तब उन्होंने अपने संसद निधि कोष से हेमा को मथुरा में प्रगति करने के लिए सवा करोड़ रूपए दिए थे.
एवरग्रीन ब्यूटी रेखा अपने फैशन को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. कांजीवरम क्वीन कहलाई जाने वाली रेखा हर बार अपनी साड़ियों की चॉइस से लोगों को दीवाना बना देती हैं. कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या शादी, रेखा जब भी आती हैं सबकी निगाहे एका एक उनपर टिक जाती हैं. जिस अंदाज़ से रेखा गोल्डन रंग की चमकदार साडी पहनती हैं शायद ही कोई और ऐसे पहन पाए . लाल लिपस्टिक, बेहद खूबसूरत साडी, ज्वेलरी और बिंदी ..... रेखा की खूबसूरती का सच में कोई जवाब बी नहीं हैं.
सच में सदाबहार हैं रेखा