विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी को पार्टी ने चुनाव में टिकट दे दी है. मनोज तिवारी हावड़ा जिले की शिबपुर सीट से मैदान में उतरे हैं. तिवारी के अलावा पार्टी ने फुटबॉलर विदेश बोस को भी टिकट दिया है. मनोज तिवारी ने साल 2008 में टीम इंडिया के साथ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे साल 2015 में खेला था. टीम इंडिया के लिए तिवारी ने महज 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में मनोज एक सफल खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं.