पांच राज्यों के तमाम एग्जिट पोल्स (Exit poles) तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों में कांग्रेस की खराब हालत (Bad condition of congress) की ओर इशारा कर रहे हैं. बंगाल में तो पार्टी मुश्किल से दहाई के आंकड़े के आसपास दिख रही है. इसी मसले पर कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने बड़ी टिप्पणी की है. टाइम्स नाउ से खु्र्शीद ने स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल में एक्जिट पोल की भविष्यवाणी उम्मीद के मुताबिक ही है.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में काफी महंगा चुनाव अभियान चलाया और हरसंभव प्रयास किया. लेकिन लोगों का आमतौर पर मानना है कि कमियों के बावजूद ममता बनर्जी ने अपने लोगों को कुछ हद तक मजबूत जरूर किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जमीन पर पकड़ बनाए रखेंगी, इस बात का भरोसा मुझे तब हो गया था जब मैंने राज्य का दौरा किया था.