विभिन्न टीवी न्यूज़ चैनलों ने सर्वे एजेंसियों के साथ मिल कर चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स का ऐलान कर दिया है. इनके मुताबिक तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, असम और केरल में मौजूदा सरकार की वापसी तय है जबकि दो राज्यों तमिलनाडु और पुडुचेरी में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. देश में सबकी नजर पश्चिम बंगाल पर है और एग्जिट पोल की मानें तो एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी बीजेपी यहां सत्ता पाती नजर नहीं आ रहे है. हालांकि उसकी सीटों की संख्या बीते चुनाव के मुकाबले काफी बढ़ी है. राज्य में वाम दलों और कांग्रेस का गठबंधन कोई विशेष प्रभाव छोड़ता नजर नहीं आ रहा है और अनुमान है कि इस बार का उनका प्रदर्शन अभी तक का सबसे बुरा प्रदर्शन हो सत्ता है. वहीं असम कि बात करें तो यहां फिर एक बार बीजेपी सरकार की वापसी तय मानी जा रही है लेकिन कांग्रेस का जनाधार बढ़ता नजर आ रहा है. केरल में वाम सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और UDF को अच्छा खासा नुकसान होता नजर आ रहा है. राज्य में बीजेपी की स्थिति करीब करीब वैसी ही है जैसी पहले थी. अब बात उन राज्यों की जहां सत्ता परिवर्तन हो सकता है. इसमें पहला नाम है तमिलनाडु का जहां 10 साल के बनवास के बाद DMK सत्ता में लौटती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में AIADMK बुरी तरह से पिछड़ रही है और किसी ने भी इसके दोबारा सत्ता में आने का अनुमान नहीं लगाया है. वहीं पुडुचेरी में बीजेपी सत्ता पा सकती है और अगर ऐसा हुआ तो ये भगवा दल के लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं.