नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) का विस्तार जून के अंत तक या जुलाई के पहले सप्ताह तक होने की संभावना जताई जा रही है. The Mint की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल में बहुत जल्द कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) और असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) शामिल हैं. इनके अलावा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की JDU के नेता भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. जिसे लेकर आरसीपी सिंह और राजीव रंजन सिंह के नाम चर्चा में हैं. The Mint में छपी खबर के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल (SAD) की हरसिमरत कौर बादल के मंत्री पद छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब के भी कुछ नामों को शामिल करना चाहेंगे.
बता दें चार शीर्ष मंत्रालयों, गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मामलों में कोई बदलाव देखने की संभावना नहीं है. PM मोदी ने हाल ही में मंत्रियों से मुलाकात कर उनके प्रदर्शन की समीक्षा की और फेरबदल की अटकलों को हवा दी.