सोमवार को NCP अध्यक्ष शरद पवार से पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात ने एक बार फिर सियासी पारा चढ़ा दिया. हालांकि, फडणवीस ने इसे एक गुडविल जेस्चर बताया. उन्होंने ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, पवार जी से उनकी हालिया सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया, ये बस शिष्टाचार के तहत एक मुलाकात थी.
दरअसल, मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार के विफल संचालन को लेकर बीजेपी ने 5 जून को विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, ऐसे में पवार से फडणवीस की मुलाकात होने पर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मराठा को आरक्षण देने वाले कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए खारिज कर दिया है.