कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा कि वह राजनीति में आने को तैयार हैं और अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. माना जा रहा है कि वे आगामी 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं. दरअसल इन दिनों गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस जमकर चुनाव प्रचार में जुटी है. इस बार के चुनाव में अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल प्रचार करते दिख रहे हैं. फैसल पटेल ने अहमदाबाद के कालुपुर इलाके में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार किया.