Central Vista Project का निर्माण कार्य जारी रखने पर दिल्ली हाईकोर्ट की मुहर लगने के बाद केंद्र सरकार ने विपक्ष को घेरा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि इस परियोजना को लेकर झूठी कहानी गढ़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों में गलत धारणा बनाकर पूरे देश को भ्रम में डाल दिया गया है. दरअसल सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि संसद का नया भवन (Parliament House) बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि पुराना भवन सेस्मिक ज़ोन 2 में आता था, अगर तेज भूंकप आए तो अब ये भवन सेस्मिक ज़ोन 4 में है. पूरी ने कहा कि आजादी के समय हमारी जनसंख्या 350 मिलियन के करीब थी. संसद भवन में हमें जगह की जरूरत होती है, ताकि संसद सदस्य बैठ सकें.
हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट अगले ढाई से तीन सौ साल के लिए है. इस प्रोजेक्ट को तेजी से बढ़ाने के पीछे सरकार का मकसद है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ नए संसद भवन में मनाया जाएगा.