पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है लेकिन नए-नए लोगों का अलग-अलग दलों में शामिल होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब जानी-मानी बांग्ला फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने BJP का दामन थाम लिया है. पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में श्राबंती BJP में शामिल हुई. दिलीप घोष ने कहा कि हम श्राबंती चटर्जी का अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं. विभिन्न क्षेत्रों के लोग आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि श्राबंती करीब 15 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह डांसर भी हैं. उन्होंने कई डांस शो में भी काम किया है. वे एक वेब सीरिज 'दूजोने' में भी काम कर चुकी हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली है.