आईपीएल में नई टीम खरीदने में नाकाम रहे मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के सह अध्यक्ष अवराम ग्लेजर ने यूएई टी-20 लीग में अपनी इच्छा पूरी कर ली है. उन्होंने अपनी कंपनी लैंसर कैपिटल्स के जरिए इस टी-20 लीग में एक नई टीम खरीदी है, जो क्रिकेट में उनका पहला निवेश भी है. नई टीम खरीदने के बाद ग्लेजर फैमिली ने खुशी जताई है और उनका कहना है कि यह एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट होगा.
ग्लेजर फैमिली ने इस साल दो नई आईपीएल टीमों को खरीदने के लिए जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई थी और वह बोली में शामिल भी हुए थे. हालांकि, वह टीम खरीदने में सफल नहीं हो सके थे। यूएई टी-20 लीग की बात करें तो इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी और कुल टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे.