इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में अपनी हरफनमौला गेंदबाजी से अंग्रेजों के होश फाकता करने वाले नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इस वक्त दिग्गजों की नजर में हैं.
अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अपनी ‘स्पीड और सीम पर नियंत्रण’ के कारण प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए अच्छा योगदान कर सकते हैं और चयन समिति को उनके नाम पर उसी तरह से विचार करना चाहिए जैसा कि 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था.