Cricket fans: खेल को लेकर लोगों की दीवानगी खूब देखने को मिलती है. सचिन और धोनी के साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) के भी फैंस की कमी नहीं है. इंटरनेट पर विराट कोहली के एक फैन (Virat kohli Super Fan) का एक नया वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है. ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में विराट का ये फैन हाथ में जलती कपूर रखकर टीवी के आगे उनकी आरती करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के एक घंटे के बाद ही ये वीडियो वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें: Fact Check: कश्मीर के पुराने वीडियो को जयपुर का बताकर किया वायरल, जांच में सामने आई ये सच्चाई
विराट कोहली की दीवानगी में इस फैन को अपनी हथेली जलने की भी चिंता नहीं है. अपने आदर्श विराट कोहली के प्रति अपनी दीवानगी दिखाने का इस फैन का यह तरीका शायद सबसे जुदा ही है.