भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपनी Playing XI का ऐलान कर दिया है. लेकिन टीम में केएल राहुल का नाम नहीं होने पर लोग काफी हैरान हुए. केएल राहुल को शानदार फॉर्म में होने के बावजूद मेलबर्न टेस्ट में नहीं चुना गया. केएल राहुल को Playing XI में नहीं चुने जाने से सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं फैंस ने हनुमा विहारी को टीम में बरकरार रखने के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं.