दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), शहनाज गिल (Shenaaz Gill) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) स्टारर फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) अब ओटीटी पर भी देखी जा सकेगी. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद इस फिल्म को 24 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज कर दी गई है.
फिल्म की OTT रिलीज की खबर आते ही शहनाज और सिडनाज फैंस खासे एक्साइटेड हो गए हैं और ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सिंगल फादर के स्ट्रगल को दिखाया गया है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ सिंगल पिता की भूमिका में हैं जो अपने बच्चे को पालने के लिए तमाम मुसीबतों से जूझते हुए दिखाई देते हैं. अमरजीत सिंह सरोन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
शहनाज के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद ये शहनाज का पहला प्रोजेक्ट था. लोगों ने फिल्म को खासा प्यार दिया और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खासा सराहा.
ये भी देखें :Katrina Kaif और Vicky Kaushal के रिश्ते पर Ayushmann ने लगाई मुहर!, बताया- क्या है कनेक्शन