विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) के वेडिंग डेस्टिनेशन से करण जौहर और फराह खान (Farah Khan) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के सॉन्ग 'बोले चूड़ियां' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. करण और फराह एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल पहुंचे हैं. जहां जल्द ही कैट और विक्की शादी के बंधन में बंध जाएंगे
दरअसल करण जौहर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कभी खुशी कभी गम' को 14 दिसंबर को 20 साल पूरे होने वाले हैं.इसी के चलते दोनों ने ये डांस वीडियो शेयर किया है. फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा - 'एपिक फिल्म के3जी के 20 साल पूरे होने पर एपिक रील.. करण जौहर जानकर अच्छा लगा कि हम पहले के जैसे ही हैं… और ऐसे ही रहेंगे.'
करियर के शुरुआती दिनों में करण ने ये मल्टीस्टारर फिल्म बनाई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने 2001 में 136 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म के एक-एक डायलोग और सीन्स आज भी लोगों के जेहन में है.
ये भी देखें: Jersey का नया गाना Maiyya Mainu हुआ रिलीज, दिखी शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर की शानदार केमिस्ट्री