बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' (Jersey) का नया गाना 'मैय्या मैनू' (Maiyya Mainu) रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाने में शाहिद-मृणाल ठाकुर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस गाने को सचेत टंडन ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक सचेत-परंपरा ने दिया है. गाने के बोल शेली ने लिखा है. इससे पहले फिल्म का एक और गाना 'मेहरम' (Mehram) रिलीज हो चुका है. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया है.
शाहिद की यह फिल्म तेलुगु फिल्म जर्सी की आधिकारिक हिंदी रिमेक है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया था. फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर का रोल निभाते नजर आएंगे. गौतम तिन्नारूरी के निर्देशन में बनी ये 31 दिंसबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने रिया की पार्टी में मचाया गर्ल गैंग के साथ धमाल, वायरल हुईं तस्वीरें