गुरुवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम (Hockey team) ने 41 साल पहले का सपना हकीकत में बदल दिया. टोक्यो में मिले ब्रॉन्ज़ (Bronze medal) की चमक भारत में भी हर किसी के चेहरे पर दमकी. इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा. राजनेताओं से लेकर देश के आम आदमी तक ने अपनी दिल की भावनाएं सोशल मीडिया के जरिए ज़ाहिर की. ऐसा ही कुछ एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी किया लेकिन फरहान अपने इस बधाई भरे ट्वीट को लेकर ट्रोल भी हुए. दरअसल फरहान ने हॉकी टीम की जीत के बाद ट्वीट तो किया लेकिन वो पुरुष टीम को बधाई की बजाय महिला हॉकी टीम को बधाई देने से जुड़ा ट्वीट था.
वैसे फरहान ने अपनी गलती को जल्दी से पकड़ लिया और सुधार भी दिया, लेकिन तब तक वो सोशल मीडिया यूजर्स के टारगेट पर आ गए थे. उन्होंने ट्वीट किया था Go Girls!!So proud of #teamindia for showing exemplary fighting spirit and bringing our 4th medal...super stuff#Tokyo2020 #Hockey, वहीं उनकी इस गलती को लेकर अब फनी मीम्स भी खूब दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Assam-Mizoram Fued: मिजोरम ने पुलिसवालों की मौत पर जताया खेद, असम ट्रैवल एडवाइजरी करेगा रद्द