दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब बंगाल में भी दस्तक दे दी है. शुक्रवार को किसान नेताओं ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से बीजेपी को हराने की अपील की. बंगाल में 'नो वोट टू बीजेपी' ( No Vote To BJP) अभियान शुरू करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि बंगाल चुनाव में अगर BJP हारती है तो उसका घमंड टूटेगा, उन्होंने कहा कि ये भाजपा का अहंकार ही है कि अब वो किसी की नहीं सुनती, चाहे वो किसान ही क्यों ना हों. उधर किसान एकता मोर्चा ने अपने एक ट्वीट में लिखा- हमारे किसान नेताओं ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'नो वोट टू बीजेपी' अभियान शुरू कर दिया है. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे उस पार्टी के खिलाफ खड़े हों, जो किसान विरोधी कानून लाती है.