किसानों की एकजुटता के लिए बुलाई जा रही महापंचायतों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को सहारनपुर के चिलखाना में किसान पंचायत बुलाई गई है. इस महापंचायत में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शिरकत करेंगी. खबर है कि प्रियंका न सिर्फ इस किसान महापंचायत में शामिल होंगी बल्कि इसे संबोधित भी करेंगी. प्रियंका की किसानों से जुड़ी उत्तर प्रदेश में यह पहली जनसभा होगी. कांग्रेस पार्टी के ‘जय जवान जय किसान’ अभियान के तहत प्रियंका गांधी चिलखाना के अलावा 13 फरवरी को मेरठ, 16 फरवरी को बिजनौर और 18 फरवरी को मथुरा में भी किसानों से मिलेंगी और पंचायतों को संबोधित करेंगी.