किसान संगठनों ने सरकार के नए प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा है कि अब उनका आंदोलन और तेज होगा. किसानों ने कहा है कि उन्हें कानून वापस लिए जाने से कम कुछ मंजूर नहीं. साथ ही किसानों ने भारत बंद, दिल्ली के रास्ते बंद, भाजपा कार्यालयों का घेराव, जिला मुख्यालयों का घेराव समेत कहा है कि वो 14 तारीख को फिर से बड़ा चक्का जाम करेंगे. इससे पहले सरकार ने किसानों को MSP पर लिखित आश्वासन समेत कई और बदलाव का प्रस्ताव दिया था पर कानून वापसी से इनकार किया था. विक्रम के साथ देखिए ये और दूसरी बड़ी खबरें.