Tokyo Olympics में धूम-धड़ाका करने वाली भारतीय हॉकी टीमों का इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन अवॉर्ड्स में भी जलवा रहा. भारतीय खिलाड़ियों और कोचेज ने यहां ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर 8 अवॉर्ड्स जीतकर अपना दबदबा बना दिया.
भारत ने यहां क्लीन स्वीप करते हुए किस कैटेगरी में कौन से अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया. आइए जानते हैं-
पुरुष कैटेगरी
प्लेयर ऑफ द ईयर – हरमनप्रीत सिंह
गोलकीपर ऑफ द ईयर- पीआर श्रीजेश
रायजिंग स्टार ऑफ द ईयर- विवेक प्रसाद
कोच ऑफ द ईयर- ग्राहम रीड
महिला कैटेगरी
प्लेयर ऑफ द ईयर – गुरजीत कौर
गोलकीपर ऑफ द ईयर- सविता पूनिया
रायजिंग स्टार ऑफ द ईयर- शर्मिला देवी
कोच ऑफ द ईयर- सोजर्ड मारिजने
हालांकि बेल्जियम FIH अवॉर्ड्स के नतीजों से काफी नाराज है. बेल्जियम हॉकी टीम ने ट्वीट कर लिखा- गोल्ड जीतने वाली हमारी टीम को हर कैटेगरी में नामित किया गया था हालांकि उन्हें एक भी अवॉर्ड नहीं मिला. ये वोटिंग सिस्टम की नाकामी दिखाता है. हम FIH के साथ काम करेंगे और भविष्य के लिए बेहतर सिस्टम बनाएंगे.
ये भी पढ़ें| Wasim Akram: अकरम ने कहा मुझे बदतमीजी बर्दाश्त नहीं, इसलिए नहीं बनता पाकिस्तान टीम का कोच