फिल्ममेकर बोनी कपूर, संजय दत्त और सलमान दुलकर के बाद फिल्म मेकर- कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) यूएई का गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa) पाने वाली सेलिब्रिटी बन गईं हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ये वीजा दिया गया है. फराह ने इंस्टाग्राम पर अपने गोल्डन वीजा के साथ फोटो शेयर करते हुए इस सम्मान के लिए यूएई सरकार को धन्यवाद दिया है.
फोटो शेयर करते हुए एक नोट में उन्होंने लिखा, ”हम चाहे जितना भी इनकार कर दे, सराहना पाकर हमेशा अच्छा लगता है. 'मैं गोल्डन वीजा प्राप्त करके बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. भारतीय सिनेमा में मेरे योगदान के लिए, फिल्मों में मेरी उपलब्धियों के लिए और खासतौर पर दुबई के साथ हैप्पी न्यू ईयर के जुड़ाव के लिए मुझे वीजा मिला है. दुबई फिल्म और टीवी आयोग को रचनात्मक लोगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद.'
बता दें कि यूएई सरकार निवेशकों और उद्यमियों के साथ- साथ विज्ञान, खेल समेत अलग- अलग फील्ड के लोगों को इसका ये वीजा देता है. ये गोल्डन वीजा पांच और दस साल के लिए जारी किया जाता है और उसी के मुताबिक रिन्यू किया जाता है. फराह खान से पहले संजय दत्त, सुनील शेट्टी, बोनी कपूर और दुलकर सलमान समेत कई कलाकारों को दुबई सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा मिल चुका है.
ये भी देखें :Gadar 2: Sunny Deol ने 'तारा सिंह' बनने के लिए शुरू की तैयारी, शेयर की मनाली की तस्वीरें