Sunny Deol kicks start Gadar 2: बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी मचअवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का ऐलान किया था . जिसमें वो एक बार फिर तारा सिंह का किरदार निभाते दिखेंगे. अब सनी ने इसके लिए कमर कस ली है. इस फिल्म की शुरुआत मनाली से हुई है.
इसकी जानकारी सनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी है. उन्होंने मनाली से अपनी इस अपकमिंग फिल्म के रीडिंग सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सनी के साथ फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा भी नजर आ रहे हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रीडिंग सेशन और पहाड़ों की ठंडी हवाएं. गदर 2 मनाली में.'
बता दें सनी इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली की वादियों में हैं. जहां से वो लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.इन पोस्ट्स में फिल्म स्टार सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के साथ मनाली की खूबसूरती को एन्जॉय करते हुए भी दिख रहे हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा ने छोड़ा सोशल मीडिया, डिलीट किया Instagram और Twitter अकाउंट