एक्टर कार्तिकआर्यन की एक फैन ने एक अनोखा बर्थडे गिफ्ट देकर एक्टर को हैरान कर दिया. कैसे चलिए बताते हैं, कार्तिक की फैन ने जिसने अपने सीने पर एक्टर का नाम और बर्थ डेट वाला टैटू बनवाया है.
एक्टर ने अपने बर्थडे पर उनके घर पर पहुंचे फैंस से मुलाकात की. इस दौरान उनसे मिलने पहुंची इस फैन ने कार्तिक को केक दिया और अपने टैटू के बारे में भी बताया, जिसे देख ऐक्टर हैरान रह गए और अपनी इस फैन का शुक्रिया अदा किया.
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर को अपना 31वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. एक्टर की बर्थडे पार्टी में कई बॉलिवुड सितारे चार चांद लगाने पहुंचे. इस पार्टी में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) सेंटर ऑफ अटेंशन रहीं.
ये भी देखें : Salman Khan: यंग कलाकारों को स्टार बनने के लिए करनी होगी मेहनत, थाली में सजा कर नहीं मिलेगी शोहरत
पार्टी में एकता कपूर भी ब्लू साड़ी में जलवा बिखेरती नजर आई. वहीं पूजा बेदी की बेटी और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला कूल अंदाज में नजर आईं. 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा एक साथ में पार्टी में पहुंचीं. आयुष शर्मा भी एक्टर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. एक्टर के बर्थडे पार्टी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटो रही हैं.