बॉलीवुड एक्टर और खुद को 'नंबर-1 क्रिटिक' बताने वाले कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) पर रेप की कोशिश (Rape Case) का सनसनीखेज आरोप लगा है. एक फिटनेस मॉडल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.केआरके पर रेप की कोशिश के आरोप लगाने वाली फिटनेस मॉडल ने जून महीने में ही पुलिस में शिकायत दी थी, मुंबई पुलिस ने इस बाबत 26 जून 2021 को एफआईआर दर्ज की.
हालांकि, अभी तक इस मामले में केआरके की ओर से कोई बयान नहीं आया है, जबकि सोशल मीडिया पर FIR की कॉपी वायरल हो रही है. खबर है कि केआरके इन दिनों अपने दुबई वाले घर पर हैं, जहां से वो लगातार अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
केआरके पिछले कुछ समय से सलमान खान को लेकर अपने विवाद के कारण खूब चर्चा में रहे हैं. सलमान खान की कंपनी ने केआरके पर मानहानि का केस भी दर्ज करवाया है. केआरके ने सलमान खान को 'गुंडा' कहा था और साथ ही ये भी कहा कि उनकी कंपनी 'बीइंग ह्यूमन' पर मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त रही है.
ये भी पढ़ें: Javed Akhtar Defamation case: कंगना की बढ़ीं मुश्किलें, अगली सुनवाई में पेश नहीं हुईं तो जारी होगा वॉरंट