कृषि कानून के खिलाफ हो रहे आंदोलनों के समर्थन में शनिवार को पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव ने भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी पार्टी के हजारों नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. खबर है कि तेजस्वी यादव और कांग्रेस के सीनियर नेता मदन मोहन झा समेत 18 नेताओं के खिलाफ कोरोना के नियम तोड़ने के लिए एफआईआर दर्ज हो गई है. साथ ही कोरोना काल में किसानों के समर्थन में बिना अनुमति गांधी मैदान में घुसकर भीड़ को संबोधित करने का भी आरोप है. ये एफआईआर मजिस्ट्रेट सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव दत्त वर्मा ने दर्ज कराई है.