पुर्तगाल के करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार हैट्रिक की बदौलत उनकी टीम ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैच में लक्जमबर्ग को 5-0 से रौंद दिया. इस जीत के साथ पुर्तगाल टीम ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. रोनाल्डो के करियर ये 58वीं हैट्रिक है. रोनाल्डो ने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 10 हैट्रिक लगाए हैं. यह एक विश्व रिकॉर्ड है.
अपने 182वें इंटरनेशनल मैच में रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन किया. पुर्तगाल की टीम को लक्जमबर्ग के खिलाफ 8वें और 13वें मिनट पर पेनल्टी मिला जिसे रोनाल्डो ने गोल में तब्दील कर दिया. इसके बाद 17वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडीज ने गोल दाग पुर्तगाल को 3-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा.
दूसरे हाफ में जोआओ पालिन्हा ने पुर्तगाल के लिए चौथा गोल दागा वहीं फुल टाइम से तीन मिनट पहले रोनाल्डो ने हेडर से बेहतरीन गोल दागा. इसके बाद लक्जमबर्ग की टीम वापसी नहीं कर सकी. इस तरह पुर्तगाल ने 5-0 से मैच जीत लिया.