कोरोना महामारी के कारण एक साल बाद हो रहे टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है. इस अभूतपूर्व निर्णय के बाद पहली बार ओलंपिक खेलों को विदेशी दर्शकों के बिना आयोजित किया जाएगा. आयोजकों ने शनिवार को कहा कि वायरस के जोखिम को कम करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. स्थानीय आयोजकों, जापानी अधिकारियों और ओलंपिक प्रमुखों के बीच बातचीत के बाद जारी बयान में कहा गया कोरोना के कारण मौजूदा हालात में विदेशी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देना संभव नहीं है. गौरतलब है कि इन खेलों में 11000 ओलंपिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगें. बता दें कि खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन 23 जुलाई से होगा.