ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने साल 2018 में हुए बॉल टैम्परिंग विवाद पर अपनी बात रखी. क्लार्क ने कहा कि उन्हें ये जानकर हैरानी नहीं होगी कि 2018 में बॉल टैम्परिंग की साजिश के बारे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पता था. इस विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया की हर हाल में जीत दर्ज करने की संस्कृति की समीक्षा की गई थी. इसके बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का जबकि कैमरोन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था. बता दें कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद की शक्ल बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. दरअसल, ये मामला पिछले हफ्ते उस वक्त फिर चर्चा में आया जब बैनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के तब के गेंदबाजों को इस साजिश की जानकारी थी.